नई दिल्ली, फरवरी 12 -- दिल्ली में 27 साल बाद भारतीय जनता पार्टी ने भगवा लहराया है। चुनाव में उसने आम आदमी पार्टी से 13 साल बाद उसी का गढ़ छीन लिया। पार्टी को 48 सीटों पर जीत मिली तो आप सिर्फ 22 सीटें ही अपने पाले में कर पाई। भारतीय जनता पार्टी इस जीत के बाद भी संतुष्ट नहीं दिख रही है। सूत्रों की मानें तो बीजेपी आज हारी हुई 22 सीटों पर मंथन करेगी। भाजपा इन सीटों पर हार के कारणों का पता लगाएगी। दिल्ली में मुख्यमंत्री के नाम पर अभी मुहर नहीं लगी है। माना जा रहा है कि रविवार को इसपर विधायक दल की बैठक होगी जिसमें पिक्चर साफ होगी। इससे पहले आज भारतीय जनता पार्टी की लीडरशिप 40 से अधिक विशेष समितियों के प्रतिनिधियों के साथ एक मैराथन बैठक बुलाने के लिए तैयार है। प्रत्येक को विधानसभा चुनावों के लिए विशिष्ट जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। प्राथमिक एजेंड...