देवरिया, दिसम्बर 2 -- बरहज, हिन्दुस्तान संवाद। नगर के तिवारीपुर मोहल्ले में हुई चोरी के खुलासे के मामले में पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है। स्थानीय पुलिस और एसओजी टीम इस कार्य मे लगी है। कुछ संदिग्ध पुलिस के रडार पर है। हालांकि पुलिस को सफलता नहीं मिल सकी है। सोमवार को पुलिस खाक छानती रही। डॉग स्क्वाड की भी मदद ली जा रही है। नगर के तिवारीपुर मोहल्ले में पेट्रोलपंप मालिक और बड़े कारोबारी उमाशंकर मद्धेशिया पुत्र स्व जंगी मद्धेशिया के घर मुख्य दरवाजे के ताला तोड़कर चोरों ने नगदी, आभूषण सहित करीब एक करोड़ रुपये की चोरी की थी। पुलिस के आला अफसरों ने मौका मुआयना कर खुलासे के लिए दिशा निर्देश देते हुए खुलासे के लिये दो टीमों का गठन किया है। दोनों टीमें विभिन्न एंगल से जांच कर रही है। मकान में लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगाला। गृहस्वामी के घर ...