कानपुर, अप्रैल 19 -- दादानगर फैक्टरी एरिया से गुजर रही खारजा नहर में गिरे दो वर्षीय मासूम बच्चे का 48 घंटे बाद भी कुछ पता नहीं चल सका है। स्थानीय गोताखोरों की टीम के असफल होने पर अब एसडीआरएफ की टीम ने कमान संभाली है, फिलहाल टीम को सफलता नहीं मिली है। स्टीमर से नहर में जाल बिछाकर बच्चे की तलाश हो रही है। अब गोविंदनगर पुलिस ने सिचाई विभाग से बात कर नहर में जलापूर्ति पूरी तरह बंद करा दी है। इसके साथ ही पुलिस की चार टीमों को भी पांडु नदी तक ढूंढने के लिए लगाया है। दादानगर खारजा नहर पट्टी में बनी बस्ती में मुरारी लाल गैस प्लांट के पास फैक्टरी कर्मी नीलकमल का परिवार रहता है। बुधवार रात नीलकमल के पिता सुरेश कठेरिया खाना खाने के बाद घर से बाहर निकले तो दो वर्षीय पौत्र साहिल उनके पीछे दौड़ा। सुरेश आगे निकल गए, इसी दौरान साहिल सड़क में निकले रोड़े ...