नई दिल्ली, मई 20 -- बीते डेढ़ साल से युद्ध की मार झेलते गाजा की स्थिति और बदतर हो गई है। इजरायल ने गाजा पर पूर्ण कब्जा करने की योजना बनाने के बाद से पूरे इलाके में हमले तेज कर दिए हैं। इस बीच संयुक्त राष्ट्र ने गाजा को लेकर डराने चेतावनी जारी की है। संयुक्त राष्ट्र के मानवीय प्रमुख टॉम फ्लेचर ने चेतावनी दी है कि अगर गाजा में जल्द से जल्द मदद नहीं पहुंची तो गाजा में 48 घंटों के भीतर 14,000 बच्चे दम तोड़ सकते हैं। फ्लेचर ने बीबीसी को बताया है कि इजरायल गाजा में बेहद सीमित मदद पहुंचाने दे रहा है। उन्होंने कहा कि गाजा के लोगों के लिए खड़ी राहत सामग्री से भरे ट्रक नागरिकों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। फ्लेचर ने आगे बताया कि सोमवार को सिर्फ पांच ट्रक ही गाजा में प्रवेश कर पाए। संयुक्त राष्ट्र अधिकारी के मुताबिक इजरायल द्वारा 11 सप्ताह की पूर्ण नाक...