जामताड़ा, जून 19 -- 48 घंटे से हो रही है झमाझम बारिश, जनजीवन पर व्यापक असर जामताड़ा प्रतिनिधि। लगातार 48 घंटे से जामताड़ा में हो रही मानसूनी बारिश से जनजीवन पर व्यापक असर देखा जा रहा है। रुक रुक कर लगातार बारिश हो रही है जिससे सड़कों पर जहां-तहां पानी जमा हो गया है। नालियां भी भर रही है। जामताड़ा शहर के टावर चौक, सुभाष चौक, बिरसा मुंडा चौक के अलावा कई जगहों पर सड़कों पर बारिश का पानी जमा हो गया है। यही नहीं नीचे जमीन पर घरों के पास भी बारिश का पानी जमा हो गया है जिससे लोगों को काफी परेशानी हुई। वही लगातार बारिश होने के कारण दिनभर बाजार में सन्नाटा पसरा रहा है। अपेक्षाकृत काफी कम लोग ही नजर आए और जो नजर आए भी वह जल्दी काम निपटाकर घर वापस लौटते देखे गए। वही कार्यालय में भी अपेक्षाकृत लोगों की कम उपस्थिति देखी गई। अब तक हुई104 एमएम बारिश: तीन...