भागलपुर, नवम्बर 26 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। विक्रमशिला सेतु पर पिछले 48 घंटे से गाड़ियों का परिचालन धीमी गति से हो रहा है। सोमवार की रात पुल पर दो ट्रक खराब होने के कारण जाम लग गया था। इसके कारण यातायात बहुत धीमा हो गया है और शहरी क्षेत्रों में भी इसका असर देखा जा रहा है। दरअसल, जाह्ववी चौक की तरफ से पीलर संख्या 79 और 81 पर दो गाड़ी ब्रेकडाउन हो गया था। इसका असर 24 घंटे से अधिक समय तक रहा। इसके अलावा विक्रमशिला सेतु पर लग्न के कारण भी गाड़ियों का दवाब काफी बढ़ गया है। सेतु पर आवागमन सुचारू रहे, इसको लेकर कई जगहों पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की गई है। जाम नहीं लगे इसको लेकर वरीय अधिकारियों के द्वारा सतत रूप से निगरानी की जा रही है। मंगलवार को जाम के कारण दर्जनों की संख्या में भागलपुर से पूर्णिया और पूर्णिया से भागलपुर आने वाली बसें स...