पीलीभीत, मई 11 -- पीलीभीत, संवाददाता। 48 घंटे से बिजली न आने के कारण मोहल्ला इनायतगंज के लोगों का सब्र का बांध टूट गया। मोहल्लेवासियों ने एकत्र होकर व्यापार मंडल के युवा नेता शैली शर्मा के नेतृत्व में शहर के गैस चौराहे पर जाम लगा दिया। इस दौरान बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। सूचना पर पहुंची सुनगढ़ी पुलिस ने समझाने का प्रयास किया लेकिन लोग बिजली विभाग के अधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़ गए। लगभग एक घंटे बाद पहुंचे बिजली विभाग के जेई ने टीम बुलाकर लाइट सही कराई तब जाकर जाम खुल सका। इस दौरान राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा। शहर के मोहल्ला इनायतगंज में गुरुवार से बिजली नहीं आ रही थी। मोहल्लेवासियों ने बिजली विभाग के अधिकारियों से शिकायत की लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं हो सका। इस पर शुक्रवार रात दस बजे मोहल्ले के तमाम ...