पलामू, मई 15 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिला के मुख्याल मेदिनीनगर के रिहायशी क्षेत्र श्रीराम पथ में पिछले 48 घंटा से बिजली आपूर्ति बाधित है। बिजली नहीं रहने से करीब एक हजार परिवार अंधेरे में जीने के लिए बाध्य है। बिजली नहीं रहने से लोगों को पानी भी नहीं मिल पा रहे है। श्रीराम पथ निवासी विकास तिवारी ने बताया कि दो दिन से बिजली नहीं है। भीषण गर्मी में बिजली नहीं रहने से परेशानी चरम पर हो गया है। पीने के लिए पानी भी नहीं मिल पा रहा है। क्षेत्र में एक भी चापाकल नहीं है जहां से पानी लाया जा सके। लक्ष्मीकांत शुक्ला ने बताया कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण बिजली आपूर्ति नहीं हो रहा है। जर्जर पोल तार को ठीक नहीं किया जा रहा है। इसके कारण हमेशा फॉल्ट होते रहता है। इससे श्रीराम पथ क्षेत्र में करीब एक हजार परिवार पिछले दो दिन से अंधेरा में रह...