गोरखपुर, अगस्त 13 -- गोरखपुर वरिष्ठ संवाददाता जिले में निराश्रित कुत्तों के हमले के कारण एंटी रैबीज इंजेक्शन (एआरवी) लगवाने वाले मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। पिछले 48 घंटे में 500 से अधिक लोगों को एआरवी का डोज लगाया जा चुका है। इसमें 80 फीसदी लोग निराश्रित कुत्तों के शिकार हुए हैं। जबकि 20 फीसदी लोग घरों में पाले जाने वाले कुत्तों के हमले के शिकार हुए हैं। जिले में एआरवी के टीकाकरण का सबसे बड़ा केंद्र जिला अस्पताल है। यहां कमरा नंबर 10 में एआरवी का टीका लगाया जाता है। सोमवार को यहां 316 और मंगलवार को 220 लोग टीका लगवाने पहुंचे। एआरवी के नोडल इंचार्ज और जिला अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ बीके सुमन ने बताया कि अस्पताल में एआरवी लगवाने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। जुलाई में 2278 मरीजों को एआरवी का टीका लगा। इसमें 1129 ...