प्रयागराज, अक्टूबर 30 -- जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने निर्देश दिया है कि धान बेचने वाले किसानों को 48 घंटे के भीतर भुगतान कर दिया जाए। अफसर बिचौलियों पर नजर रखें। जिससे किसी प्रकार समस्या न हो। गुरुवार को संगम सभागार में जिलाधिकारी कृषि कार्य, विपणन कार्य, कृषि अवसंरचना कोष, उर्वरक व्यवस्था व क्रय केंद्र सम्बंधी समीक्षा कर रहे थे। उर्वरक व्यवस्था व क्रय केंद्र की समीक्षा में डिप्टी आरएमओ ने बताया कि एक नवंबर से धान की खरीद शुरू होगी, जिसके लिए जिले में कुल 159 केंद्र बनाए गए हैं। राजकीय क्रय केंद्रों के खुलने का समय सुबह नौ से शाम पांच बजे तक होगा। इस दौरान सभी जगह केंद्र प्रभारी मौजूद रहेंगे। डीएम ने डिप्टी आरएमओ को धान क्रय केंद्रों का भ्रमणकर वहां पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं कराने का निर्देश दिया। लक्ष्य के सापेक्ष धान खरीद होनी चाहिए। ...