मुजफ्फर नगर, नवम्बर 11 -- मुजफ्फरनगर। छात्र उज्ज्वल राणा की मौत के बाद छात्र संघ में उबाल आ गया। सोमवार को छात्र संघ ने कॉलेज गेट के बाहर छह घंटे से अधिक समय तक धरना दिया। बाद में यह धरना पंचायत में बदल गया। धरनास्थल पर छात्र संगठनों के नेताओं के अलावा सामाजिक संगठनों, सभी राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधि और हजारों ग्रामीण शामिल हुए। वक्ताओं ने मृतक छात्र के परिजनों को एक करोड़ रुपये मुआवजा, सरकारी नौकरी देने और नामजद आरोपियों की 48 घंटे में गिरफ्तारी की मांग रखी। करीब छह घंटे से अधिक समय तक धरना जारी रहा। धरना स्थल पर एडीएम वित्त एवं राजस्व गजेन्द्र कुमार, एसपी देहात आदित्य बंसल व एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने इन मांगों को पूरा करने का आश्वासन देकर धरना समाप्त कराया। शाम छह बजे के बाद छात्र उज्ज्वल के शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया...