गोपालगंज, मई 16 -- गोपालगंज ,नगर प्रतिनिधि। सीएनजी गैस की दो दिन तक बाधित रही आपूर्ति गुरुवार को बहाल हो गई। जिससे जिलेभर के वाहन चालकों को बड़ी राहत मिली। गैस की किल्लत के चलते ऑटो, टैक्सी और निजी वाहनों के संचालन में भारी परेशानी हो रही थी। जिले में पांच सीएनजी आउटलेट हैं, जिनसे प्रतिदिन औसतन 7500 लीटर से अधिक गैस की आपूर्ति होती है। दो दिन की आपूर्ति ठप होने से परिवहन व्यवस्था चरमरा गई थी। अरार मोड़ स्थित जगदंबा गैस आउटलेट के प्रबंधक ने बताया कि आपूर्ति में रुकावट तकनीकी कारणों से हुई थी। प्लांट स्तर पर समस्या और टैंकर की देरी से वितरण दो दिन तक बंद रहा। गुरुवार को जैसे ही टैंकर पहुंचा, आउटलेट पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। ड्राइवर गैस भरवाने के लिए सुबह से ही लाइन में खड़े रहे। कुछ ही घंटों में हालात सामान्य हो गए और सभी को सुचारू रूप ...