जहानाबाद, सितम्बर 19 -- आरोपित की जल्द गिरफ़्तारी और पीड़ित परिवार को उचित मुआवज़ा देने की मांग काको, निज संवाददाता। पांच रुपये की चुंगी को लेकर हुए विवाद में बेरहमी से मारे गए सब्ज़ी विक्रेता मोहम्मद मो. मोहसिन को 48 घंटे बाद शुक्रवार को उनके पैतृक गांव पखनपुरा में जुमे की नमाज़ के बाद सुपुर्द-ए-ख़ाक कर दिया गया। जयपुर से बेटे के पहुंचने में देरी के कारण अंतिम संस्कार क़रीब दो दिन बाद हुआ। जनाजे की नमाज में काको, बीबीपुर और आसपास के इलाकों से पहुंचे सैकड़ों लोग गमगीन आंखों के साथ शामिल हुए। मोहसिन के सुपुर्द-ए-ख़ाक के दौरान पुलिस-प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा। आशंका थी कि वारदात के खिलाफ गुस्सा आंदोलन का रूप ले सकता है। इसी वजह से बाजारों, सार्वजनिक स्थलों और धार्मिक स्थलों के पास पुलिस बल की भारी तैनाती की गई थी। काको थाना प्रभारी राहुल कुमार...