सहरसा, नवम्बर 26 -- सोनवर्षा राज, एक संवाददाता। नगर पंचायत के मुख्य बाजार सोनवर्षा राज में बीते रविवार की रात लूटपाट के दौरान एक व्यवसायी को गोली मारकर घायल करने की घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी हिमांशु सोमवार देर रात सोनवर्षा राज पहुंचे और घटनास्थल का विस्तृत निरीक्षण कर विभिन्न पहलुओं की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान एसपी हिमांशु ने मौके पर मौजूद एसडीपीओ आलोक कुमार और थानाध्यक्ष संजय कुमार सत्यार्थी से घटना से जुड़े सभी तथ्यों की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि घटना में संलिप्त अपराधियों की जल्द पहचान कर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं पर तुरंत अंकुश लगाना पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है। ज्ञात हो कि रविवार की रात दो बाइक पर सवार...