फिरोजाबाद, जून 18 -- मलिखानपुर में रविवार को वृद्धा से बदमाशों ने मारपीट कर आभूषण लूटकर ले जाने के मामले में तीसरे दिन भी पुलिस खाली हाथ है। बदमाश वृद्धा से लूटपाट की घटना को अंजाम देने के बाद से फरार है। आव गंगा रोड पर दम्पति की हत्या को भी दो माह से अधिक बीत चुके हैं उसका भी खुलासा नहीं हो सका है। ऐसे में पुलिस की कार्यप्रणाली पर लोग प्रश्नचिन्ह लगा रहे हैं। वहीं मलिखानपुर में लूट के बाद वृद्धा का आगरा के असप्ताल में इलाज चल रहा है। सीसीटीवी कैमरे में पुलिस को कोई ठोस सुराग नहीं लगा है। बताते चलें कि रविवार की रात मलिखानपुर में घर के बाहर पशुओं की रखवाली को सो रही पूरन देवी पत्नी शिवराम के ऊपर 3 बदमाशों ने हमला कर उनसे आभूषण लूट ले गए थे। बदमाशों के हमले में वृद्धा गंभीर रूप से घायल हो गई थी। जिसे इलाज के लिए आगरा के एक अस्पताल में भर्त...