मैनपुरी, जून 16 -- दबंग के खिलाफ एक दिन पहले कस्बे के दुकानदारों और ग्रामीणों ने धरना दिया। पुलिस ने कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिया तो चार घंटे बाद धरना खत्म कर दिया गया। लेकिन दो दिन बाद भी पुलिस दबंग को गिरफ्तार नहीं कर पायी है। सोमवार को पूर्वमंत्री और सपा जिलाध्यक्ष आलोक शाक्य दबंग के हमले में घायल हुए पीड़ित से मिलने पहुंचे और हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। पूर्वमंत्री ने एसपी से भी बात की और आरोपी की जल्द गिरफ्तारी करने की मांग की। एक दिन पूर्व कस्बा निवासी अभिषेक कठेरिया, योगेश कठेरिया ने दो अन्य के साथ मिलकर कस्बा निवासी रिक्शा चालक तथा अन्य दुकानदारों की जमकर पिटाई कर दी थी। जिससे ये लोग घायल हो गए। दबंग अभिषेक पहले भी इस तरह की घटनाएं कर चुका है, इससे नाराज होकर लोगों ने रविवार को सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक धरना दिया। मौके पर ...