बिजनौर, मई 20 -- बिजनौर। चांदपुर क्षेत्र में गुलदार का आतंक चरम पर है। खेत पर चारा लेने गई सब्दलपुर तेली निवासी शमीना को निवाला बनाने वाले गुलदार को 48 घंटे बाद भी वन विभाग के अफसर पकड़ नहीं पाए। गुलदार के पकड़ में न आने पर ग्रामीणों में भय का माहौल है। ग्रामीण खेतों पर जाते हुए घबरा रहे हैं। लोगों का कहना है कि अगर गुलदार न पकड़ा गया तो जल्द ही वह अगला शिकार करेंगा। जिले में हर तरफ गुलदार का आतंक है। गुलदार ने सब्दलपुर तेली निवासी शमीना को खेत पर निवाला बना लिया था। उसके बाद वन विभाग की टीम ने गुलदार को पकड़ने के लिए 4 पिंजरे और 8 टै्रप कैमरे लगाए तथा 3 टीम गठित की गई। गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम दिन रात कॉम्बिंग कर रही है तो ड्रोन उड़ाकर सर्च ऑपरेशन हो रहा है। भले ही वन विभाग की टीम कॉम्बिंग कर रही हैं लेकिन 48 घंटे के बाद भी गुलद...