तिरुवनंतपुरम, जून 17 -- ब्रिटिश रॉयल नेवी का अत्याधुनिक F-35B स्टील्थ फाइटर जेट पिछले 48 घंटों से केरल के तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर खड़ा है। इसे दुनिया का सबसे महंगा लड़ाकू विमान माना जाता है। विमान शनिवार (14 जून) रात को ईंधन की कमी और खराब मौसम की स्थिति के कारण आपातकालीन लैंडिंग करने के लिए मजबूर हुआ था। अब तक, संदिग्ध हाइड्रोलिक खराबी के कारण यह जेट अपने मूल स्थान, यानी HMS प्रिंस ऑफ वेल्स विमानवाहक पोत पर वापस नहीं लौट सका है। यहां मजेदार बात ये है कि इस विमान को भारतीय वायुसेना (IAF) ने चुटकी में डिटेक्ट कर लिया था। यह एक बड़ी उपलब्धि इसलिए है क्योंकि F-35B स्टील्थ फाइटर जेट को किसी रडार द्वारा डिटेक्ट करना बहुत मुश्किल माना जाता है। यह फाइटर जेट ब्रिटेन के विमानवाहक पोत HMS प्रिंस ऑफ वेल्स के कैरियर स्ट्राइक ग्रुप का...