नई दिल्ली, अप्रैल 8 -- JBL ने अपनी ट्यून सीरीज के नए इयरबड्स को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी के नए बड्स का नाम- Tune Buds 2, Tune Beam 2 और Tune Flex 2 है। ट्यून बड्स 2 की कीमत कंपनी ने 9499 रुपये और ट्यून बड्स 2 की कीमत 11,999 रुपये रखी है। वहीं, ट्यून फ्लेक्स 2 के लिए आपको 10,499 रुपये खर्च करने होंगे। जेबीएल के ये नए बड्स तीन कलर ऑप्शन- ब्लैक, ब्लू और वाइट में आते हैं। इनकी सेल 17 अप्रैल से शुरू होगी। इन्हें आप कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा लीडिंग रिटेल स्टोर्स से भी खरीद सकेंगे। इन बड्स में कंपनी 48 घंटे तक की बैटरी लाइफ और दमदार साउंड के साथ कई धांसू फीचर ऑफर कर रही है। आइए जानते हैं डीटेल।ट्यून फ्लेक्स 2 ट्यून फ्लेक्स 2 में दमदार साउंड के लिए 12mm के ड्राइवर दिए हए हैं। ये JBL Pure Bass Sound के साथ आते हैं। इनमें कंपनी अडैप...