नई दिल्ली, जून 3 -- रियलमी ने इंडियन मार्केट में अपने नए बड्स को लॉन्च किया है। कंपनी के इन नए बड्स का नाम Realme Buds T200x है। कंपनी के इन बड्स की कीमत 1599 रुपये है, लेकिन लॉन्च ऑफर में आप इसे 200 रुपये के बैंक डिस्काउंट के बाद 1399 रुपये में खरीद सकेंगे। इन बड्स की सेल 13 जून से शुरू होगी। इन्हें आप कंपनी की वेबसाइट के अलावा फ्लिपकार्ट से खरीद सकेंगे। कंपनी के ये नए बड्स जबर्दस्त साउंड और 48 घंटे तक की बैटरी लाइफ के साथ आते हैं। आइए डीटेल में जानते हैं इनके फीचर्स के बारे में।फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स कंपनी इन बड्स में दमदार साउंड के लिए 12.4mm के डाइनैमिक बेस ड्राइवर दिए गए हैं। यह पिछले मॉडल से 24 पर्सेंट ज्यादा बड़े हैं। नए बड़े ड्राइवर्स इन बड्स में जबर्दस्त साउंड और बेस ऑफर करते हैं। कंपनी रियलमी लिंक ऐप के जरिए कई EQ मोड ऑफर कर र...