दुमका, नवम्बर 8 -- रानेश्वर। मसानजोर डैम से बरामद युवती की शिनाख्त 48 घण्टे गुजर जाने के बाद भी नहीं हुई। हलांकि पहचान को लेकर मसानजोर पुलिस जुटी हुई है। मसानजोर थाना प्रभारी अवधेश कुमार को इस बाबत पूछने पर बताया कि बरामद युवती की शव और 24 घण्टे सुरक्षित रखा जाएगा। इस बीच अगर शव के8 पहचान नहीं हुई। कोई दवा नहीं किया तो शव को दफना दिया जाएगा। अवधेश ने बताया कि शव की चेहरा सड़ गल गया है। बताया कि पश्चिम बंगाल के वीरभूम जिला के थाने का अलावे जिला के सभी थाना समेत बिहार के बांका,बोंसी थाना को भी सूचित किया गया है। साथ ही शव की फ़ोटो सर्कुलेट किया गया है। कहीं से कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई। करीब 15 दिन पूर्व युवती की हत्या कर मयूराक्षी नदी में फेंक दी गई थी। जल प्रवाह में प्रवाहित होकर शव मसानजोर डैम के वोटिंग घाट पहुंची थी। और मसानजोर पुलिस डैम...