सहारनपुर, अगस्त 25 -- लखनौती स्थित किले को प्रशासन द्वारा नोटिस चस्पा करके 48 घंटे के भीतर किला खाली करने की चेतावनी दी गई है। अन्यथा बल पुर्वक इसे खाली करा ली जायेगी। गौरतलब है कि लखनौती किले के निजी मालिकाना हक को खारिज करते हुए न्यायालय ने इसे सरकारी सम्पति घोषित कर दिया था। उल्लेखनीय है कि इस पर फरजन्द अली व शाहहसन सहित पांच लोगों का कब्जा है। न्यायालय के आदेश के बाद से प्रशासन लगातार किले को खाली कराने की तैयारियों में जुटा था। उक्त कार्य को अंजाम देने के लिए एसडीएम नकुड सुरेन्द्र कुमार पूरे दल बल के साथ मौके पर पहुंचें और किले के गेट पर नोटिस चस्पा कर उसे 48 घंटे के भीतर खाली करने के आदेश दिये। एसडीएम के साथ सीओ शशि प्रकाश शर्मा, नायब तहसीलदार धर्मेन्द्र कुमार, लेखपाल सोनू व मौहम्मद सलीम, सर्वे लेखपाल तुलसी यादव, इंस्पेक्टर उम्मेद क...