प्रयागराज, अप्रैल 27 -- बसपा कार्यकर्ताओं ने हाईकोर्ट के पास लगी डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा से छेड़छाड़ पर रविवार को प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि पुलिस आरोपी को विक्षिप्त बता रही है और उसे खाना खिला रही है। मांग की कि 48 घंटे के भीतर बाबा साहब की नई प्रतिमा लगाई जाए और आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की जाए। इस अवसर पर मुख्य कोऑर्डिनेटर राजू गौतम, जगन्नाथ पाल, आकाश राव वर्मा, टीएन जैसल, सतीश जाटव, पंकज गौतम, राकेश गौतम, मनीष गौतम, अभिषेक गौतम, अतुल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...