सिमडेगा, जुलाई 8 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। बाल सुधार गृह से भागने वाले चार बच्चों को पुलिस ने 48 घंटे के अंदर चार किशोरो को सुरक्षित बरामद कर लिया गया है। मंगलवार को एसपी एम अर्शी ने प्रेसवार्ता में बताया कि बाल सुधार गृह से फरार छह बाल बंदियो में से चार बंदियो को हिरासत में ले लिया है। उल्लेखनीय है कि रविवार की रात छह बाल बंदी ड्राम लगाकर चहारदिवारी फांद कर फरार हो गए थे। मौके पर एसडीपीओ बैजु उरांव, डीएसपी रणवीर सिंह सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे। एक हवलदार सहित पांच पुलिस कर्मियों को किया गया निलंबित प्रेसवार्ता में एसपी एम अर्शी ने बताया कि रिमांड होम में प्रतिनियुक्त पुलिस कर्मियों के द्वारा अपने कर्तव्य में बरती गयी लापरवाही के लिए जिम्मेवार ठहराया गया। उन्होंने बताया कि एक हवलदार सहित चार पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से ...