अररिया, अगस्त 18 -- भरगामा। निज संवाददाता रामपुर गांव स्थित राधा रमण स्थान कृष्ण मंदिर मे आयोजित 48 घंटे का महा अष्टयाम संकीर्तन भक्तिमय माहौल में संपन्न हो गया। इससे पूर्व स्थानीय विद्वान पुजारी द्वारा रामचरितमानस पाठ के साथ अष्टयाम की शुरुआत हुई थी। इसके बाद दर्जनों कीर्तन मंडलियों द्वारा हरिनाम का अखंड जाप संकीर्तन शुरू किया गया। हरिनाम संकीर्तन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इस अवसर पर अष्टयाम को लेकर मंदिर और आसपास के जगहो को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। इस दौरान 48 घंटे तक हरे राम, हरे कृष्ण की धुन से संपूर्ण वातावरण गुंजायमान होता रहा । इस महाअष्टयाम में जिला सहित सुपौल, खगड़िया, मधेपुरा, बंगाल सहित पड़ोसी देश नेपाल के प्रसिद्ध एक दर्जन से अधिक कीर्तन मंडली भाग लिया। इस दौरान स्थानीय बबलू सिंह की कृतन मंडली के कालाकारो द्...