मुंगेर, जुलाई 1 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। नगर के चांदबली स्थान भव्य मंदिर निर्माण एवं यज्ञ आयोजन समिति नगर परिषद हवेली खड़गपुर की ओर से 48 घंटे का रामधुन का धार्मिक अनुष्ठान भक्ति भाव के साथ संपन्न हो गया। सैंकड़ों महिला, पुरुष, युवा धर्मानुरागी धार्मिक आस्था से ओत प्रोत होकर धार्मिक अनुष्ठान में हिस्सा लिया। राम नाम का 48 घंटे का संकीर्तन से पूरा माहौल धार्मिक भक्ति में सराबोर दिखा। सोमवार की शाम रामधुन यज्ञ का धार्मिक अनुष्ठान के समापन के उपरांत भक्ति भजन आदि की प्रस्तुति दी गई। इस मौके पर रंजीत कुमार सिंह, मंटू पासवान, मुकेश कुमार, अमर ज्योति अनुज, मनोज मंडल आदि समेत सैंकड़ों धर्मानुरागी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...