मुरादाबाद, दिसम्बर 3 -- मुरादाबाद। प्रधानमंत्री जन आरोग्य आयुष्मान योजना के अंतर्गत गरीबी रेखा से नीचे वाले शत-प्रतिशत लाभार्थियों के कार्ड 48 घंटे के अंदर बनाने का लक्ष्य प्रदेश के अपर मुख्य सचिव अमित कुमार घोष ने पिछले हफ्ते यहां आयोजित हुई समीक्षा बैठक में दिया था। अल्टीमेटम की यह अवधि खत्म होने के बाद भी जनपद में ऐसे सभी लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य पूरा नहीं हो सका है। गरीबी रेखा से नीचे के 286 लोगों को आयुष्मान लाभार्थी के तौर पर चिन्हित किया गया था। अपर मुख्य सचिव ने इन सभी लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए अड़तालीस घंटों का अल्टीमेटम स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिया था। विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक पौने दो सौ से अधिक लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड निर्धारित की गई अवधि में बन गए हैं और करीब सौ लाभा...