कटिहार, मई 1 -- हसनगंज, संवाद सूत्र हसनगंज प्रखंड के रामपुर पंचायत स्थित सार्वजनिक काली मंदिर काेरगामा गजिया गांव में श्री श्री 108 अखंड संकीर्तन यज्ञ को लेकर बुधवार को भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में काफी संख्या में महिला और पुरुष श्रद्धालु और स्थानीय जनप्रतिनिधि शामिल हुए। जिसमें लगभग 501 कुवांरी कन्याएं व सौभाग्यवती महिलाओं ने हिस्सा लिया। मौके पर कलशयात्रा गाजिया पोखर घाट में वैदिक मंत्रोच्चार के बिच कलश में जल भरकर चिरकुटी, कोठी टोला, कलाली चौक, सार्वजनिक दुर्गा मंदिर, सेंट्रल चौक, पेट्रोल पंप के रास्ते होते हुवे पुनः सार्वजनिक काली मंदिर कोरगामा प्रांगण पहुंच समाप्त हुई। मौके पर प्रखंड प्रमुख नीलू देवी, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार मंडल, सरपंच अनिल मंडल, वार्ड सदस्य आनंद कुमार महतों उर्फ चतुरानंद महतो ने बताया कि हर ...