फतेहपुर, दिसम्बर 2 -- फतेहपुर, संवाददाता। बिजली का भारी भरकम बकाया जमा करवाए जाने के लिए शुरू की जाने वाली बिजली बिल राहत योजना के पहले दिन दोआबा के विभिन्न स्थानों पर शिविरों का आयोजन किया गया। लगाए गए 48 शिविरों में नेवर पेड व लांग अनपेड वाले उपभोक्ताओं ने रजिस्ट्रेशन कराया। वहीं दो चोरी के प्रकरणों पर भी रजिस्ट्रेशन कराया गया। सोमवार से शुरू हुए पहले चरण में प्रथम डिवीजन फतेहपुर के तहत 15, द्वितीय डिवीजन बिंदकी में 16 व तृतीय डिवीजन खागा के तहत 17 शिविरों का आयोजन किया गया। एसई अनिल वर्मा ने बताया कि नेवर पेड में क्रमश: प्रथम डिवीजन में 24, द्वितीय में 23 व तृतीय डिवीजन में सबसे अधिक 45 उपभोक्ताओं ने अपना रजिस्टे्रशन कराया जिनसे दस लाख रुपये जमा करवाए गए हैं। वहीं लांग अनपेड वाले 254 उपभोक्ताओं ने रजिस्ट्रेशन करवाए। जिनमें प्रथम डिवीजन...