गोरखपुर, मई 14 -- गोरखपुर। उपभोक्ताओं को राहत दिलाने के लिए बिजली निगम के अभियंता घर-घर जाकर कनेक्शन की जांच कर रहे हैं। इसे लेकर बुधवार को शहरी क्षेत्र के मोहद्दीपुर और राप्तीनगर खंड में अभियान चलाया गया। इस दौरान 48 उपभोक्ताओं की बिजली काटी गई। शहर के मोहद्दीपुर खंड के हॉटस्पॉट क्षेत्र रानीडिहा में अधिशासी अभियंता लवलेश कुमार ने विजिलेंस टीम के साथ अभियान चलाया गया। इसमें जितेंद्र गुप्ता के साथ विजिलेंस टीम और स्मार्ट मीटर की टीम शामिल रही। इसके अलावा राप्तीनगर खंड में भी अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान 240 से अधिक संयोजनों का निरीक्षण किया गया, जिसमें 76 स्मार्ट मीटर लगाए गए। 13 उपभोक्ता स्वीकृत भार से अधिक उपभोग करते मिले। सभी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। दो उपभोक्ताओं का भार सात किलोवाट के विरुद्ध था। इस पर दोनों के खिलाफ विजिले...