प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 13 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। दीपावली पर्व पर आम जनमानस को शुद्ध खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने के लिए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के अफसर सक्रिय हो गए हैं। इसके लिए अफसरों की टीम लगातार बाजार की दुकानों पर बिक रहे खाद्य पदार्थों की जांच कर रही है और संदिग्ध खाद्य पदार्थों का नमूना लेकर जांच के लिए लेबोरेट्री भेजा जा रहा है। सोमवार को खाद्य एवं सुरक्षा विभाग के अफसरों ने रानीगंज कैथोला स्थित एक खाद्य प्रतिष्ठान से बर्फी का एक नमूना, बंगाली स्वीट्स के प्रतिष्ठान से छेना मिठाई का एक नमूना संग्रहित किया और छेना मिठाई 25 किग्रा नष्ट कराया। इसके अलावा नगर पालिका क्षेत्र में स्थित एक प्रतिष्ठान से बर्फी का एक नमूना, एक अन्य प्रतिष्ठान से पेड़ा का एक नमूना और स्वीट्स हाउस से खोया का एक नमूना संग्रहित किया और 20 किग्रा खोवा व...