धराली, अगस्त 11 -- उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में खीरगंगा में 5 अगस्त को बादल फटने में छह लोगों की मौत हो चुकी है। 48 लोग अभी भी लापता सूची में दर्ज हैं। लापता लोगों की सूची में उत्तराखंड समेत राजस्थान, बिहार, उत्तर प्रदेश और नेपाल के नागरिक शामिल हैं। सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, आईटीबीपी, आर्मी के दल लापता लोगों की तलाश में लगे हैं। पांच अगस्त की रात करीब 1:50 बजे खीर गंगा नदी क्षेत्र में बादल फटने से धारली गांव में भारी मात्रा में पानी, मलबा, और पत्थर बहकर आए, जिसने गांव के घरों, सड़कों, और बाजार को तहस-नहस कर दिया। इस आपदा ने धराली के साथ-साथ पास के हर्षिल स्थित सेना के शिविर को भी प्रभावित किया। जहां से नौ सैनिक समेत अभी भी 48 लोग लापता दर्ज हैं। डीजीपी दीपम सेठ ने रविवार को पुलिस मुख्यालय में बैठक कर लापता लोगों की तलाश में अभियान तेज...