आजमगढ़, मई 10 -- आजमगढ़, संवाददाता। जिले में तकरीबन 48 करोड़ 80 लाख रुपये के रद्द हुए मैनुअल स्टांप पेपर को शुक्रवार को जिला कोषागार कार्यालय परिसर में जलवा दिया गया। प्रशासनिक अधिकारियों ने अपनी उपस्थिति में नष्ट कराया। बता दें कि 31 मार्च के बाद 10, 15, 20 और 25 हजार रुपये के मैनुअल स्टांप पेपर (गैर न्यायिक स्टांप) चलन से बाहर हो गये। मुख्य कोषाधिकारी ने ट्रेजरी से मैनुअल स्टांप की बिक्री पर 11 मार्च से रोक लगा दी थी। एक अप्रैल से मैनुअल स्टांप पेपर की जगह अब इन मूल्यों के ई-स्टांप पेपर की बिक्री हो रही है। जिले के ट्रेजरी कार्यालय के डबल लॉक में 48 करोड़ 80 लाख रुपये के मैनुअल स्टांप पेपर रखे हुए थे। इन मैनुअली स्टांप पेपरों को शुक्रवार को अपराह्न कोषाागार के डबल लॉक से अधिकारियों ने अपनी उपस्थिति में बाहर निकलवाया। तत्पश्चात जिला कोषागार...