रुडकी, अगस्त 5 -- मंगलवार को भी बारिश का सिलसिला जारी रहा। बारिश की वजह से अधिकतम तापमान में 5.1 और न्यूनतम तापमान 1.7 डिग्री सेल्सियस की कमी आई। जबकि बारिश 48 एमएम दर्ज की गई। उधर, बारिश की वजह से कई इलाकों में जलभराव हुआ। जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। दो दिन से लगातार बारिश हो रही है। मंगलवार को दोपहर तक बारिश होती रही। बारिश की वजह से जिलाधिकारी के निर्देश पर मंगलवार को सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों को बंद रखा गया। बारिश से सलेमपुर रोड, कृष्णानगर, शिवपुरम, इस्लामनगर, ग्रीनपार्क कॉलोनी, मोहनपुरा समेत कई इलाकों में जलभराव हुआ। जलभराव की वजह से लोगों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा। जलभराव की शिकायत को लेकर अनेक इलाकों से लोग नगर निगम पहुंचे। निगम ने कई जगह पर पानी निकासी के लिए पंप लगवाए। सहायक नगर आयुक्त अमरजीत कौ...