संभल, सितम्बर 10 -- जिले में कानून व्यवस्था को मजबूत करने और अपराध रोकने के लिए एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बुधवार को 48 उपनिरीक्षकों को नई तैनाती दी है। 12 उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र बदले गए हैं। एक उपनिरीक्षक को लाइन हाजिर किया गया है। पुलिस लाइन से उप निरीक्षक दुष्यंत गोस्वामी को मंडी चौकी चन्दौसी, सतवीर सिंह को मढ़न, दिनेश कुमार को कस्बा चौकी रायसत्ती, नरेंद्र कुमार को मोहम्मदपुर टांडा, देवेंद्र कुमार उपाध्याय को कस्बा रजपुरा, सोमपाल सिंह को रिठाली, प्रवीण कुमार को सरायतरीन, अरुण कुमार को बहापुर पट्टी, रामरतन को कस्बा बहजोई, सुभाषचंद को जगन्नाथपुर, रामेंद्र पाल सिंह को टीसीएल, रामकुमार सोम को दीपा सराय, अमित कुमार को गंगा बैराज कोतवाली गुन्नौर, प्रमोद कुमार को बैरपुर, अजय कुमार को रतनपुर, ब्रजपाल सिंह को कस्बा बबराला, सुधीर कुमार को...