पीलीभीत, जनवरी 21 -- पीलीभीत। एसआईआर के अंतर्गत नो मैपिंग वाले मतदाताओं को भेजे गए नोटिस के बाद इनकी सुनवाई और निस्तारण के लिए प्रक्रिया बुधवार से शुरू होगी। इसके लिए 48 अधिकारियों के दायित्व तय किए गए हैं। ताकि समय से दावा आपत्तियों के अलावा भेजे गए नोटिस की सुनवाई कर निस्तारण किया जा सके। पिछले दिनों दिसंबर माह में एसआईआर का पहला चरण समाप्त होने के बाद नो मैपिंग वाले मतदाताओं को नोटिस जारी किए गए थे। अब उनकी सुनवाई की प्रक्रिया की जाएगी। बुधवार से सभी विधान सभा में ईआरओ को नामित कर नोटिस पर सुनवाई कर दस्तावेजों को देखा जाएगा। इसी प्रक्रिया में प्रति विस 12 अधिकारियों के दायित्व तय किए गए हैं। ऐसे में कुल 48 अधिकारी नोटिस के बाद की सुनवाई करेंगे। एक अधिकारी पर प्रति दिन 150 नोटिस का दायित्व दिया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ज्ञानेंद्र स...