नई दिल्ली, अप्रैल 22 -- Tata Motors shares: पैसेंजर और कमर्शियल व्हीकल निर्माता टाटा मोटर्स लिमिटेड के शेयर लगातार इस साल चर्चा में हैं। कंपनी के शेयरों में जनवरी-मार्च अवधि के दौरान रिटेल निवेशकों द्वारा लगातार खरीद जारी रही, जबकि शेयर अपने हाई प्राइस 1179.05 रुपये से अब तक 47% टूट गया है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर कंपनी द्वारा साझा किए गए लेटेस्ट शेयरधारिता पैटर्न के अनुसार, टाटा मोटर्स में रिटेल शेयरधारिता, या Rs.2 लाख तक की रजिस्टर्ड शेयर पूंजी वाले लोगों की हिस्सेदारी 17.35% थी। जबकि दिसंबर तिमाही के अंत में उनके पास 16.83% हिस्सेदारी थी। कुल मिलाकर, टाटा मोटर्स के शेयर रखने वाले रिटेल शेयरधारकों की संख्या दिसंबर के अंत में 63.4 लाख से बढ़कर मार्च के अंत में 66 लाख हो गई। सोमवार के बंद प्राइस से टाटा मोटर्स के शेयर अपने 52-सप्...