मेरठ, जून 6 -- मेरठ, मुख्य संवाददाता मेरठ जिले की 479 ग्राम पंचायतों में फिलहाल कोई परिवर्तन नहीं होगा। इसका कारण यह है कि 2023 के नगर निकाय चुनाव के दौरान नगर निगम, सरधना, मवाना नगरपालिका और 13 नगर पंचायतों से लगे किसी भी ग्राम पंचायत की सीमा में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। इसके बाद किसी ग्राम पंचायत की सीमा में परिवर्तन या परिसीमन का आदेश होगा तो भविष्य में विचार होगा। जिला पंचायत राज अधिकारी(डीपीआरओ) रेणु श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में कोई भी पंचायत ऐसी नहीं है, जिसकी आबादी 1000 से कम हो। इस आधार पर शून्य रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है। शासन की ओर से 2026 के पंचायत चुनाव को लेकर परिसीमन का आदेश दिया गया था। शर्त थी कि जिले की ग्राम पंचायतों की सीमा में कोई परिवर्तन हुआ हो। किसी पंचायत की आबादी यदि 1000 से कम हो गई हो तो बगल के पंचायत में ...