गाजीपुर, जून 9 -- गाजीपुर, संवाददाता। जनपद के सातों तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन सोमवार को हुआ। इसमें कुल 477 शिकायतों में से महज 44 का ही निस्तारण मौके पर हो पाया। ऐसे में एक बार फिर फरियादियों को मायूस होकर लौटना पड़ा। डीएम अविनाश कुमार की अध्यक्षता और एसपी डा. ईरज राजा की अध्यक्षता में सोमवार को जखनियां तहसील के परिसर में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इसमें कुल 168 फरियादी शिकायत लेकर पहुंचे थे। जिसमें 18 फरियादियों के शिकायतों का निस्तारण हो सका। जबकि 140 फरियादी निराश होकर लौट गये। डीएम ने राजस्व मामलों का समय से निस्तारण के लिए राजस्व व पुलिस टीम को एक साथ मौके पर जाने को कहा। उन्होने कहा कि फरियादियों के समस्याओं का निर्धारित अवधि में निस्तारित करें। सत्यापन के दौरान फरियादी वहां जरूर मौजूद रहना चाहिये। संबंधित अध...