जौनपुर, मई 22 -- जौनपुर,संवाददाता। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना को लेकर जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र सिंह का प्रयास आखिरकार रंग लाया। युवाओ को ऋण दिलाने में जौनपुर सूबे में अव्वल रहा। जानकारी होने पर डीएम की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना को लेकर कलेक्ट्रट सभागार में कार्यशाला का आयोजित की गयी। जिलाधिकारी ने बताया कि इस योजना के तहत 597 आवेदन स्वीकृत हुए है और 475 युवाओं को लोन वितरित कराकर जनपद प्रथम स्थान पर है। जिलाधिकारी ने रविन्द्र कुमार यादव, सदानन्द शर्मा, प्राची गुप्ता, अनिरूद्व पाडेय और प्रकाश चन्द्र को ऋण प्रमाण पत्र वितरित किया । डीएम ने बडौदा यूपी बैंक के शाखा प्रबन्धक शंकरगज बबिता गौड, करंजाकला के राजीव यादव और चाचकपुर के ललिता, यूबीआई के शाखा रामपुर के प्रबन्धक अभिजित आर्य, रामनगर भडसरा के रजनीश कुमा...