नई दिल्ली, जनवरी 9 -- भारतीय इलेक्ट्रिक कार मार्केट में टाटा मोटर्स का दबदबा हमेशा नजर आता है। बीते साल यानी 2025 में भी 70,000 से ज्यादा यूनिट बिक्री करके टाटा मोटर्स देश की टॉप-सेलिंग कार कंपनी बन गई। हालांकि, डिमांड के मामले में हुंडई ने सारी कंपनियों को पीछे छोड़ दिया। बता दें कि हुंडई की इलेक्ट्रिक कार को बीते साल कुल 6,726 ग्राहक मिले। इस दौरान सालाना आधार पर हुंडई की कार बिक्री में 635.89 पर्सेंट की बढ़ोतरी देखी गई। जबकि साल 2025 में यह आंकड़ा सिर्फ 914 यूनिट था।कई नए मॉडल पर काम शुरू भारतीय मार्केट में अभी हुंडई की दो मॉडल बिक्री पर मौजूद है। इसमें हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक और हुंडई आयौनिक 5 शामिल है। कुछ दिन पहले तक इन मॉडलों में हुंडई कोना इलेक्ट्रिक भी शामिल थी लेकिन अब कंपनी ने इसे डिस्कंटीन्यू कर दिया है। हुंडई आने वाले सालों म...