गाजीपुर, जून 22 -- गाजीपुर, कार्यालय संवाददाता। जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील कासिमाबाद में आयोजित किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी अविनाश कुमार और पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा के सामने 169 शिकायतें पहुंची। इसमें से मौके पर 13 का निस्तारण किया गया। वहीं पूरे जिले में कुल 473 शिकायतों में से मौके पर 48 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी ने शिकायतों को गंभीरतापूर्वक सुनते हुए कुछ शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कराया। शेष शिकायतों को सम्बंधित अधिकारियों को भेजते हुए समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए निर्देशित किया। उन्होंने पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जमीन विवाद और आपसी विवाद एक ही विषय से सम्बन्धित होते है। इसलिए राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग के अधिकारी आपसी स...