फिरोजाबाद, मई 15 -- स्कूल चलो अभियान के तहत जिले के 472 परिषदीय स्कूलों में तैनात शिक्षकों ने 30 एवं इससे कम नए नामांकन किए हैं। विगत दिनों डीएम ने समीक्षा की तो शिक्षकों की लापरवाही उजागर हो सकी। बीएसए ने संबंधित स्कूलों के स्टाफ को नोटिस जारी करते हुए एक सप्ताह में छात्र संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। अन्यथा की स्थिति में उनके वेतन आहरण पर रोक लगाने की चेतावनी दी है। जिले में 1827 परिषदीय स्कूल संचालित हो रहे हैं। शैक्षिक सत्र 2024-25 में 1.32 लाख छात्र संख्या थी। एक अप्रैल से नया शैक्षिक सत्र शुरू हुआ है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ करते हुए आउट आफ स्कूल बच्चों का प्रवेश कराने के निर्देश दिए थे। इसके बाद शहर से लेकर गांव-गांव और गली-गली स्कूल चलो अभियान का शोर सुनाई दिया। शिक्षकों ने रैली निकालकर अभिभाव...