अलीगढ़, मार्च 1 -- 471 शराब, भांग दुकान व मॉडल शॉप के लिए 4512 लाइन में लगे -आबकारी विभाग के खजाने में प्रोसेसिंग फीस से ही 22.56 करोड़ आए -सबसे ज्यादा 181 कंपोजिट दुकानों पर 2268 फार्म भरे गए -छह मार्च को पहले चरण की लॉटरी हैबीटेट सेंटर में होगी फोटो- अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता। नई आबकारी नीति के तहत शराब दुकानों की ई-लाटरी के आवदेन में ही आबकारी विभाग के खजाने में 22 करोड़ रूपए से ज्यादा की धनराशि आई है। जिले में कुल 471 दुकानों पर 4512 लोगों ने दुकान लेने के लिए फर्म भरे। जिसमें सबसे ज्यादा 181 कंपोजिट (शराब व बीयर) दुकानों पर 2268 फार्म भरे गए हैं। छह मार्च को पहले चरण की लॉटरी कल्याण सिंह हैबीटेट सेंटर में होगी। प्रदेश सरकार ने नई आबकारी नीति में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बड़ा बदलाव किया है। छह वर्ष बाद शत-प्रतिशत दुकानों का आवंटन नए...