नई दिल्ली, जून 22 -- शुभमन गिल की अगुवाई में टीम इंडिया ने इंग्लैंड दौरे का आगाज शानदार अंदाज में किया। लीड्स में जारी पहले टेस्ट मैच में कप्तान के अलावा यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत ने भी शतक जड़े। भारत ने इन तीन खिलाड़ियों के शतक के बावजूद मात्र 471 रन बोर्ड पर लगाए। इसी के साथ टीम इंडिया के नाम एक शर्मनाक वर्ल्ड रिकॉर्ड जुड़ गया है। यह रिकॉर्ड है तीन बल्लेबाजों द्वारा शतक लगाने के बाद सबसे कम स्कोर पर ऑलआउट होने का। इससे पहले यह रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के नाम था जो उन्होंने 2016 में बनाया था। यह भी पढ़ें- बुमराह की ये गलती कहीं पड़ ना जाए भारी, आखिरी ओवर में कर बैठे 'कांड' इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज का भी नाम है, सभी टीमों ने तीन बल्लेबाजों द्वारा शतक लगाने के बावजूद 500 रन का आंकड़ा नहीं छुआ। भारत के लिए कप्तान शुभमन गिल ने सर्व...