मुजफ्फरपुर, मई 31 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अहियापुर थाने की पुलिस ने गुरुवार देर रात को झपहां ओवरब्रिज के समीप छापेमारी कर यूपी नंबर के ट्रक से 471 कार्टन विदेशी शराब बरामद की। ट्रक के चालक उत्तर प्रदेश के बरेली निवासी मो. तस्लीम को गिरफ्तार किया। बताया जाता है कि ट्रक को कार सवार लोकल शराब माफिया स्कॉट कर रहे थे। वे पुलिस की गाड़ी आता देख फरार हो गये। पुलिस लोकल शराब माफियाओं को चिह्नित करने में जुटी है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि दो दिन पहले जमालाबाद में कंटेनर से पकड़ी गयी 410 कार्टन विदेशी शराब में कहीं यही सिंडिकेट तो शामिल नहीं है? थानेदार रोहन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर ट्रक को पकड़ा है। जब्त शराब पंजाब निर्मित है। गिरफ्तार चालक से पूछताछ की जा रही है। उसके मोबाइल के कॉल डिटेल्...