बदायूं, फरवरी 7 -- एकमुश्त समाधान योजना को हल्के में लेने वाले उपभोक्ताओं की अब खैर नहीं। विद्युत निगम बिजली चोरी रोकने और बकाएदारों के खिलाफ व्यापक चेकिंग अभियान शुरू करने जा रहा है। इसके लिए लखनऊ मुख्यालय द्वारा टीमें गठित की गई है। टीमों में मुख्यालय समेत अन्य जिलों के निगम के अधिकारी व विजिलेंस के लोग शामिल रहेंगे। जल्द ही जिले भर में चेकिंग अभियान शुरू हो जाएगा। इस बार एकमुश्त समाधान योजना के दौरान बकाया बिल वसूली के मामले में जिला फिसड्डी साबित हुआ। बकाया बिल की वसूली कम होने पर शासन ने गहरी नाराजगी जताते हुए मुख्य अभियंता को जिम्मेदार मानते हुए उन्हे उनके पद से हटाकर मध्यांचल विद्युत निगम में अटैच कर दिया। वहीं जिले के अधीक्षण अभियंता समेत चारों डिवीजनों के अधिशासी अभियंताओं को नोटिस जारी किया है। शासन की इस कार्रवाई से विभाग में ह...