मेरठ, अगस्त 2 -- 470 अपराधियों पर गैंगस्टर लगाई, 66 करोड़ की प्रॉपर्टी जब्त 470 अपराधियों पर गैंगस्टर लगाई, 66 करोड़ की प्रॉपर्टी जब्त ऑपरेशन प्रहार : ऑपरेशन प्रहार के तहत पिछले सात माह में अपराधियों पर मेरठ रेंज में बड़ी कार्रवाई हुई है। 470 अपराधियों पर गैंगस्टर लगाकर 66 करोड़ की संपत्ति जब्त की गई। एक हजार बदमाशों पर गुंडा एक्ट और 466 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है। 182 बदमाशों पर इनाम घोषित किया गया है। डीआईजी कलानिधि नैथानी ने बताया जनवरी 2025 में अपराधियों के खिलाफ रेंज में ऑपरेशन प्रहार शुरू कराया था। अपराधियों की घेराबंदी और कार्रवाई के लिए आदेश दिए गए थे। मेरठ, बुलंदशहर, हापुड़ और बागपत में एक जनवरी 2025 से जुलाई तक 126 गैंगस्टर के मुकदमे दर्ज करते हुए 470 अपराधियों को इनमें नामजद किया गया है। इनमें मेरठ में 37, बुलंदशहर में...