रुद्रपुर, मई 20 -- रुद्रपुर, संवाददाता। एंटी नारकोटिक्स टॉस्क फोर्स (एएनटीएफ) व कोतवाली रुद्रपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने सोमवार रात भूरारानी क्षेत्र से 47.57 किलो गांजा के साथ हरियाणा निवासी फर्जी अधिवक्ता समेत दो को गिरफ्तार किया है। आरोपी कार में उड़ीसा से गांजा लेकर आए थे। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपने एक साथी का जिक्र किया था। पुलिस उनकी भी तलाश कर रही है। आरोपियों को कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया गया है। सोमवार रात एएनटीएफ और रुद्रपुर कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम खुशी इनक्लेब भूरारानी के पास चेकिंग के दौरान शक होने पर घेराबंदी कर एक कार रोकी। कार चालक कंचनतारा रविन्द्र नगर रुद्रपुर निवासी ➡दीपांकर विश्वास पुत्र दिलीप विश्वास और ग्राम पेहरा थाना हथीन जिला पलवल हरियाणा निवासी घनश्याम पुत्र हेत लाल को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर कार की...