बागेश्वर, अगस्त 24 -- पुलिस ने 47.24 ग्राम स्मैक के साथ पंजाब के दो युवकों को गिरफ्तार किया है। तीन साल में पुलिस की यह सबसे बड़ी कार्रवाई है। दोनों को युवकों को न्यायालय में पेश किया। न्यायालय के आदेश पर दोनों को अल्मोड़ा जेल भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर घोड़के ने रविवार को अपने कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि बागेश्वर पुलिस ने रविवार को जिले की अब तक की सबसे बड़ी स्मैक बरामदगी की है। इस कार्रवाई में पुलिस ने दो अंतर्राज्यीय तस्करों को दबोचते हुए उनके कब्जे से 47.24 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 15 लाख रुपये आंकी जा रही है। एसओजी टीम जिले के द्वारिकाछीना-अमसरकोट क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान दो संदिग्ध युवकों की तलाशी लेने पर उनके पास से स्मैक बरामद हुई...